न्यूयॉर्क में 24 घण्टे में 630 मौत, ट्रम्प ने उतारी सेना

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वह न्यूयॉर्क में एक हज़ार सैन्य मेडिकलकर्मियों को तैनात करने जा रहे हैं। अमेरिका में न्यूयॉर्क कोरोना वायरस संक्रमण से सबसे ज़्यादा प्रभावित है। न्यूयॉर्क में अब तक एक दिन में सबसे ज़्यादा मौतें दर्ज की गई हैं। बीते चौबीस घंटों में यहां 630 मौतें हुई हैं. इस प्रांत में अब तक साढ़े तीन हज़ार से अधिक लोग मारे जा चुके हैं। गवर्नर एंड्रयू क्यूमो ने कहा है कि अभी सबसे बुरे हालात नहीं आए हैं और अस्पताल ऐसी स्थिति के लिए तैयार नहीं हैं। न्यूयॉर्क शहर के मेयर बिल डे ब्लासियो ने कहा है कि क़रीब पैंतालीस हज़ार अतिरिक्त मेडिकलकर्मियों की ज़रूरत अभी और पड़ेगी।