नई दिल्ली. कोरोनावायरस महामारी के बीच दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (सार्क) की बैठक गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से हुई। इसमें भारत ने सदस्य देशों के सामने सांझा इलेक्ट्रॉनिक प्लेटफार्म तैयार करने का सुझाव दिया। इस मंच से सभी सदस्य देश कोरोनावायरस से गुरुवार को लड़ाई में सूचना, ज्ञान, विशेषज्ञाें के अनुभव और प्राथमिकताओं को शेयर करेंगे। सार्क देशों के स्वास्थ्य पेशेवरों की वीडियो कान्फ्रेंसिंग से बैठक की अध्यक्षता भारत के स्वास्थ्य सेवा महानिदेशक ने की।
भारतीय अधिकारियों ने इस बात पर जोर दिया कि जब तक इलेक्ट्रॉनिक प्लेटफॉर्म पूरी तरह से शुरू नहीं हो जाता, तब तक सभी सदस्य देशों की स्वास्थ्य सेवाओं का एक नेटवर्क ईमेल या व्हाट्सएप ग्रुप तैयार किया जाए। इससे रियल टाइम में जरूरी सूचनाओं का आदान-प्रदान किया जा सकेगा।
15 मार्च को मोदी ने की घोषणा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 मार्च को पहले ही सार्क के सदस्य देशों के नेताअों के बीच वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से इसकी घोषण कर चुके हैं। उन्होंने सार्क के सदस्यों से हेल्थ सेक्टर में काम कर रहे अधिकारियों के एक साथ आने और कोरोनावायरस से निपटने के लिए आपसी सहयोग बढ़ाने के लिए कहा था।
कोरोनावायरस 195 देशों में फैला
दुनिया के सभी 195 देश कोरोनावायरस की चपेट में हैं। 5 लाख 32 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हैं। 24 हजार 87 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, एक लाख 23 हजार से ज्यादा मरीज ठीक भी हुए हैं। अमेरिका में कोरोनावायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं। यहां एक दिन में 150 जानें गईं और करीब 14 हजार नए केस सामने आए हैं। अब तक यहां 1,177 लोगों की मौत हुई है। यहां संक्रमितों की संख्या 82,179 हो गई है। यह आंकड़ा चीन से भी ज्यादा है। चीन में 81,285 संक्रमित हैं। अमेरिका में न्यूयॉर्क कोरोनावायरस का एपिसेंटर है। न्यूयॉर्क में अब तक 281 लोगों की मौत हो चुकी है और 21,873 संक्रमित हैं।